Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे अंतर छात्रावास क्रिकेट मुक़ाबले में रविवार दिनांक 09 अप्रैल को सायं 3.30 बजे बीटेक क्रिकेट ग्राउण्ड पर फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच एपीजे हॉस्टल को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हॉस्टल की टीम व केपी हॉस्टल की टीम के बीच खेला गया।
छात्रावास प्रतियोगिता की प्रशंसा
फाइनल क्रिकेट मैच का उदघाटन प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा, कुलपति महाराजा सुहलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया एवम टॉस उछाल कर मैच प्रारम्भ किया गया। प्रोफेसर पीके शर्मा ने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवम् शुभकामनायें दी व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा करायी जा रही अंतर्गत छात्रावास प्रतियोगिता की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें: GL Bajaj College के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, एडमिट कार्ड नहीं जारी करने का लगाया आरोप
शिरोमणि महाराणा प्रताप हॉस्टल की टीम जीती
फाइनल मैच में पहले बैटिंग वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हॉस्टल ने की, जिसने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाएं और के.पी. हॉस्टल को 161 रन का लक्ष्य दिया। के.पी. हॉस्टल 161 रनों का पीछा करते हुए मात्र 118 रन ही बना सकी व 14 ओवर में पूरी टीम आउट हो गयी और शिरोमणि महाराणा प्रताप हॉस्टल की टीम 43 रनों से विजय हुई। दोनों मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिये वार्डन डॉ डी.के. चौहान, डॉ अजय कुमार, डॉ धर्मेन्द्र, डॉ लक्ष्मी शंकर, डॉ अंकित सिसोदिया, डॉ के.पी. सिंह व श्री रविंद्र सिंह मोजूद रहे।