Fake University: देश में शिक्षा को लेकर अलख जलाई जा रही है। इस दौरान सभी को शिक्षित होने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही कई सारे बड़े कदम सरकार के द्वारा भी उठाए जा रहे हैं। युवाओं में पढ़ाई कोलेकर काफई क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन शिक्षा की ओर बढ़ रहे लोगों के लिए सबसे बड़ी बाधा कुछ ऐसी नकली संस्थान हैं जो कि, देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं। असली संस्थान बताकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए हर साल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने हाल ही में फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की जाती है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ी समस्या ये पैदा हो जाती है कि, छात्र कैसे पता करें कि, असली University कौन सी हौ और नकली University कौन सी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे आप बेहद आसानी से नकली University का पतचा कर सकते हैं। फर्जी विश्वविद्यालयों के मामले जब यूजीसी के पास पहुंचते हैं तो इसके लिए जांच कराई जाती है। इसके बाद इन University पर एक्शन लिया जाता है। क्योंकि सोशल मीडिया का जमाना है। ऐसे में इस तरह की खबरें अकसर सामने आ जाती हैँ। जिन पर सरकार के द्वारा एक्शन लिया जाता है। चलिए आपको Fake University की लिस्ट के बारे में बताते है, जिसे यूजीसी के द्वारा जारी किया गया है।
दिल्ली की फर्जी University
अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईआईपीएचएस) अलीपुर, दिल्ली
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली
वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली
विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, जीटीके डिपो, दिल्ली
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), रिठाला, रोहिणी, दिल्ली
कर्नाटक की फर्जी University
बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम
केरल की फर्जी University
जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम
महाराष्ट्र की फर्जी University
राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर
Also Read: ISRO Jobs 2022: इंजीनियर के सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ISRO ने कुल 68 पदों पर निकाली भर्ती
पश्चिम बंगाल की फर्जी University
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता
उत्तर प्रदेश की फर्जी University
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उड़ीसा की फर्जी University
नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, प्लॉट नं। 242, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला
उत्तर उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
पुदुचेरी की फर्जी University
श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नं। 186, थिलास्पेट, वज़ुथावूर रोड
आंध्र प्रदेश की फर्जी University
क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, #32-32-2003, 7वीं लेन, काकुमानुवरिथोटो, गुंटूर;
क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी का एक और पता, फिट नं। 301, ग्रेस विला एप्ट्स।, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर
आपको बता दें, यूजीसी द्वारा बनाई गई फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में 21 फर्जी विश्वविद्यालयों/संस्थानों सामने आए हैं। जिनकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट: https://www.ugc.ac.in/page/Fake-Universities.aspx पर भी जारी की गई है। आप इस साइट पर जाकर इनका पता लगा सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।