Chaudhary Charan Singh Universit में कार्यपरिषद की आपात बैठक का आयोजन

Chaudhary Charan Singh Universit: आज दिनांक 23 मई 2023 को कार्यपरिषद की आपात बैठक आहूत हुयी। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचारोंपरान्त निर्णय लिया गया

  1. विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 02/05/2018 में चयन समिति की संस्तुति के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षा विभाग में डॉ० राकेश कुमार शर्मा को सहयुक्त आचार्य के रूप में नियुक्त किया गया था। माननीया कुलाधिपति महोदया के आदेश दिनांक 03/03/2021 द्वारा यह आदेशित किया गया था कि डॉ० राकेश कुमार शर्मा सहयुक्त आचार्य की अहर्ता धारित नहीं करते हैं तत्कर्म में कार्यपरिषद् की आपात बैठक दिनांक 15/03/ 2021 में डॉ० राकेश कुमार शर्मा की सेवाएं समाप्त करते हुए विश्वविद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया था। इसके बाद डॉ० राकेश कुमार शर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष एक रिट योजित की माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ की रिवीजन बेन्च ने अपने आदेश दिनांक 13/04/2023 द्वारा उपर्युक्त वर्णित रिट याचिका को स्वीकार करते हुए माननीया कुलाधिपति महोदया द्वारा पारित आदेश दिनांक 03/03/2021 विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् के दिनांक 15/03/2021 के कार्यमुक्ति के आदेश को निरस्त कर दिया गया। इस समस्त प्रकरण माननीया कुलाधिपति महोदया के संज्ञान में लाया गया तथा मार्गदर्शन प्रदत्त करने हेतु अनुरोध किया गया था। माननीया कुलाधिपति महोदया द्वारा इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय को अपने स्तर से निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कार्यपरिषद द्वारा डॉ० राकेश कुमार शर्मा को पुन ज्वाइन कराने का निर्णय लिया गया।
  2. 64 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया।64 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
  3. विश्वविद्यालय में फार्मेसी का नया विभाग स्थापित किया गया है जिसमें शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के पदों का सजन किया गया।
  4. मुल्तानी मल कॉलेज, मोदीनगर के प्रार्थना पत्र के आधार पर बी०लिय० एवं एम०लि० पाठ्यक्रमों में प्रवेश न होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है तथा पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता समाप्त करने का निवेदन किया गया। कार्यपरिषद् द्वारा उक्त पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
  5. इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन, मेरठ में भी बी०एससी० गृह विज्ञान में प्रवेश न होने के कारण संस्थान के प्रार्थना पत्र के आधार पर सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
  6. के० एन० मोदी कॉलेज, मोदी नगर में संचालित बी०एससी० बायोटेक्नोलॉजी120 के स्थान पर 60 सीटें करने का निर्णय लिया गया।
  7. कार्यपरिषद् द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी महाविद्यालय अगले एक साल के भीतर नैककी प्रक्रिया शुरू कर एसएसआर आवश्यक रूप से जमा कर दें अन्यथा स्नातोकत्तर स्तर के पाठ्यक्रम की सम्बद्धता प्रदान नहीं की जाएगी। 8. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 35 महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो० संगीता शुक्ला ने की। बैठक में डॉ० दर्शन लाल अरोड़ा, डॉ० अरुण कुमार सिंह, प्रो० हरिभाऊ खंडेकर, प्रो० जयमाला प्रो० एस०एस० गौरव. प्रो० अजय विजय कौर, प्रो० अतवीर सिंह प्रो० संजय कुमार, प्रो० राहुल कुमार डॉ० अशोक कुमार, डॉ० पवित्र देव वित्त अधिकारी रमेश चन्द्र एवं कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version