DU: डीयू में इस साल मिलेंगी रिकॉर्ड पीएचडी डिग्रियां

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 फरवरी को 99वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा। ख़ास बात यह है की डीयू इतिहास में पहली बार पीएचडी की रिकॉर्ड 840 डिग्री दी जाएंगी। जिन पीएचडी छात्रों का वायवा 24 फरवरी तक पूरा हो जाएगा, उन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी। ऐसे में डिग्री की यह संख्या ओर ज्यादा बढऩे की उम्मीद है। जबकि पिछले साल रिकॉर्ड 802 स्टूडेंट्स को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई थी।

इस साल दी जाएंगी 840 पीएचडी की डिग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल रिकॉर्ड संख्या में पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी| जहां पिछले साल कुल 802 पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की गईं थी, वहीँ इस साल यह संख्या बढ़कर 840 तक पहुँच गई है| हालाँकि जिन शोधार्थियों का वाइवा 24 फरवरी तक हो जाएगा, उन्हें भी दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी| इसलिए इस संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है|

ये भी पढ़ें: क्या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत होगा AMU और जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन ?, UGC ने जारी किया आदेश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

डीयू के एग्जाम डीन प्रो डी.एस रावत के मुताबिक इस साल दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी, जबकि विशिष्ठ अतिथि शिक्षा मंत्री होंगे। इस साल यूजी-पीजी, लॉ और मेडिकल कोर्सेज की 81, 972 डिग्री दी जाएंगी। वहीं, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के यूजी-पीजी प्रोग्राम की 75, 454 डिग्री डिजिटल रूप में प्रदान की जाएंगी।शताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में इस बार डिग्री लेने वाले छात्र अंगवस्त्र में दिखाई देंगे। इस साल छात्रों को पुराने औपनिवेशिक गाउन की जगह भारतीय परिधान अंगवस्त्र में आने का निर्देश दिया गया है। इस लिहाज से इस बार का दीक्षांत समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होगा।

ये भी पढ़ें: UPPSC PCS J परीक्षा के लिए सभी सेटों की Answer-Key उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version