DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी कल डीयू यूजी एडमिशन 2022 के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड जारी करेगा। इंटरेस्टेड और योग्य स्टूडेंट स्पेशल स्पॉट राउंड एडमिशन का शेड्यूल दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट ने सीएसएएस 2022 में आवेदन किया था और अभी तक कहीं एडमिशन नहीं लिया है, वो स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए खाली सीटों की घोषणा 18 दिसंबर, 2022 को होगी और उम्मीदवार 19 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 तक एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवंटित सूची की घोषणा 22 दिसंबर, 2022 को होगी। आवंटित सीट पर स्टूडेंट 22 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 तक एडमिशन ले सकते हैं।
एडमिशन राउंड के नियम
अभ्यर्थी को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट पर ही एडमिशन लेना अनिवार्य होगा। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट की स्वीकृति में विफलता यूओडी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की पात्रता को समाप्त कर देगी। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान यूनिवर्सिटी अपग्रेड और निकासी का कोई विकल्प नहीं देगी। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट ही फाइनल होगी।
खाली पड़ी है सीटें लेकिन एडमिशन बंद
दिल्ली विश्वविद्यालय में अभी तक 70 हजार सीटों पर तीन राउंड और दो स्पॉट राउंड के बाद 66 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने अपना दाखिला लिया है। मगर अब भी 3500 से भी ज्यादा सीटें खाली है,जिसके लिए कुछ समय पहले तक आवेदन मांगा गया था लेकिन अब डीयू का एक और राउंड एडमिशन का इरादा नहीं है। पिछले स्पॉट राउंड में 26 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था और 4383 अलॉट हुई जो सीटें खाली है स्टूडेंट को पसंदीदा कोर्स नहीं मिल रहा है। फिलहाल उनके पसंदीदा कोर्स की सीट भरी जा चुकी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।