DU News: देश भर में जितने भी छात्र 2023 सेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उन सभी छात्रों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब CUET के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला ली जाएगी। अब सभी छात्र CUET परीक्षा की तैयारी में जोरों शोरों से लग जाएं।
आपको बता दें, इस प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमें इस प्रस्ताव पर मंजूर दे दी गई है। अब देश के टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका उन सभी छात्रों को मिलेगा, जो राज्य बोर्ड से ग्रेजुएशन करने के कारण नहीं पढ़ पा रहे थे। ये सभी छात्रों के लिए बहुत बेहतरीन अवसर है।
CUET के आधार पर मिलेगा दाखिला
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला छात्रों को स्नातक के मार्क्स के आधार पर मिलता था। मगर अब इस पैटर्न को बदल दिया गया है। अब सभी छात्रों को CUET की परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंक से ही छात्रों का दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो सकता है। अब छात्रों का दाखिला ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर नहीं होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी
दिल्ली यूनिवर्सिटी एकेडमिक काउंसिल की तरफ से इस प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला लिया गया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को CUET परीक्षा से गुजरना होगा। इसके साथ-साथ जो छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई डीयू से ही कर रहे हैं उन्हें भी इस परीक्षा से गुजरना होगा। मगर उनके लिए कुछ सीटों को रिजर्व करके रखा जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उनका दाखिला संभव हो पाएगा।
अब अगले सेशन यानी 2023 से सभी छात्रों को CUET परीक्षा से गुजरना होगा। तभी उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी या किसी अन्य यूनिवर्सिटी में हो पाएगा। पहले अन्य राज्य के छात्रों को डीयू में दाखिला लेने में कठिनाई होती थी। स्टेट बोर्ड होने के कारण ग्रेजुएशन में कम परसेंटेज आते हैं और डीयू का कट ऑफ हाई होता है। इसलिए ये पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है।