DU New Courses 2023: डीयू शुरू करेगा तीन नए बीटेक कोर्स

DU New Courses 2023

DU New Courses 2023

DU New Courses 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के Faculty of technology में 3 नए कोर्सेस को मंजूरी मिली है। ये तीनों B-Tech प्रोग्राम हैं जो कंप्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अगले सत्र से शुरू होने जा रहे हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन JEE Main के जरिए होंगे।

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2023: यूनिवर्सिटी में जामिया तीसरे स्थान पर, आर्किटेक्चर व लॉ के टॉप 10 में शामिल

क्या है खास

डीयू में शुरू होने जा रहे तीन नए इंजीनियरिंग कोर्स की हरेक ब्रांच में 120 सीटें हैं। तीनों कोर्स में कुल 360 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। खास बात है कि नई शिक्षा नीति के अनुरुप तैयार किए गए इन कोर्सेज में मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन दिए जाएंगे। एक साल का कोर्स करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा। अगर दूसरे साल में कोई एग्जिट लेना है तो डिप्लोमा मिलेगा। तीन साल का कोर्स पूरा करने पर एडवांस डिप्लोमा और 4 साल के बाद डिग्री प्रदान की जाएगी। गत अप्रैल में बीटेक के नए कोर्सेस के लिए शिक्षा मंत्रालय ने डीयू को स्टाफ नियुक्त करने की अनुमति दी थी।

डीयू के नए इंजीनियरिंग कोर्सेज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कम से कम 50 फीसदी और अधिकतम 65 फीसदी महत्व मेजर सब्जेक्ट को दिया जाएगा जबकि बाकी का वेटेज मानइर सब्जेक्ट्स को मिलेगा। नए कोर्स के संचालन के लिए डीयू की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बेस्ट संस्थान, IISc टॉप यूनिवर्सिटी, मिरांडा हाउस नंबर वन कॉलेज

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version