DU Admission NCWEB PG 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज जारी करेगा तीसरी मेरिट लिस्ट, इस दिन तक ले सकते है दाखिला

DU NCWEB PG 2022: डीयू एनसीवेब एडमिशन की तीसरी लिस्ट आज 24 दिसंबर, 2022 को जारी करेगा। तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट UOD की आधिकारिक साइट entry.uod.ac.in पर विजिट करके इसे देख सकेंगे। लिस्ट में स्थान पाने वाले स्टूडेंट 26 और 27 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

लिस्ट में स्थान पाने के बाद होगी डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन


आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कॉलेज और संस्थान स्तर पर 26 से 28 दिसंबर तक किए जाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान 28 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है। शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक को पीजी प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। पूर्व में जारी नोटिस के अनुसार, यदि आवश्यक हुआ, तो बाद की एडमिशन लिस्ट और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।

Also Read: MBA पास करने के बाद चुनिए ये बेहतरीन करियर ऑप्शन, कमाएं लाखों रूपये

ऐसे कर सकेंगे चेक

सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाए।
यहां होम पेज पर उपलब्ध डीयू एनसीडब्ल्यूईबी पीजी एडमिशन 2022 थर्ड लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also Read: Free UPSC Coaching: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ये राज्य कराते हैं मुफ्त कोचिंग, प्राइवेट संस्थान और सरकार दे रही सुविधा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version