DU UG Admission 2023: फीस जमा करने से चूके हैं तो ना हो निराश! इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट

DU UG Admission 2023: हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से UG Admission के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। इसके तहत दाखिला लेने के लिए शुल्क जमा करने का आज अंतिम दिन है। पहली मेरिट लिस्ट के तहत सूची में आए नामों में से 76,540 विद्यार्थियों द्वारा सीट स्वीकार कर लेने की बातें सामने आई है। हालांकि, इसके बाद भी केवल 26,303 स्टूडेंट्स ने फीस जमा की है। इसलिए जो विद्यार्थी प्रथम सूची के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला चाहते हैं, वे आज शाम को 5 बजे तक शुल्क जमा कर दें। वरना उनका नामांकन प्रकिया कैंसिल हो जाएगा।

यूजी कोर्स के लिए नामांकन प्रकिया जारी

मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत विद्यार्थियों के एलॉटेड कॉलेज और कोर्स स्वीकार करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 6 अगस्त 2023 दिन रविवार तय किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल के जरिए इन फीस को जमा किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक दाखिला की प्रकिया पहले राउंड की आज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद खाली पड़ी सीटों को लेकर लिस्ट कल यानी 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को जारी किए जाने की संभावना है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को प्रथम राउंड के तहत मन मुताबिक सीट पर दाखिला नहीं मिला है, वे दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अपना प्रिफरेंस ऑर्डर बदलने के लिए पात्र होंगे। हालांकि, इसके लिए भी तिथि निर्धारित है। बताया जा रहा है कि इसके लिए विद्यार्थियों को वक्त दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: AIIMS Raebareli Recruitment 2023: एम्स में जूनियर रेजिडेंट की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दाखिले के लिए मिलेंगे मौके

दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे राउंड की CSAS Merit List को 10 अगस्त के दिन जारी किए जाने की संभावना है। बता दें कि इस लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम रहेगा और उन्हें कॉलेज पसंद आता है तो वे शुल्क जमा करके दाखिला को लेकर की जाने वाली प्रकिया में भाग लेकर एडमिशन पा सकते हैं। हां, ध्यान रखने वाली बात यह है कि बिना शुल्क जमा किए विद्यार्थियों द्वारा दाखिला नहीं लिया जा सकता है। ऐसे में निर्धारित अवधि के दौरान फीस जमा करना अनिवार्य है। इसके बाद ही विश्वविद्यालय के कॉलेजों में यूजी प्रोग्राम के लिए नामांकन लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: World’s Toughest Exams: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में भारत के तीन एग्जाम शामिल, देखें खास रिपोर्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version