CUET PG 2023: देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) एक से 10 जून 2023 को स्नातकोत्तर (PG) में एडमिशन के लिए एक्जाम कराएगा। जिसके बाद कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश-परीक्षा का परिणाम जुलाई में आएगा। इसकी जानकारी UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्विट करते हुए दी है। आपको बता दें, सेंट्रल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। ये परीक्षाएं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित होंगे। जिनके लिए पूरे देशभर में 1000 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
स्नातकोत्तर (PG) की परीक्षा कब होंगी
इस वेबसाइट से ले जानकारी
सीयूईटी-पीजी की परीक्षा का लिए आप यूसीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। यहां पर आपको CUET PG 2023 के पेपर से लेकर रिजल्ट तक की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही इस तरह से आवेदन करना है । इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी। CUET PG 2023 के पेपर के बाद साल 2023 मे ंही इसके एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
Also Read: Top IAS Coaching: ये हैं दिल्ली के बेस्ट आईएस कोचिंग संस्थान,जानिए क्या है यहां खास
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।