CUET PG 2023 के लिए 8 मई तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो, 5 जून से दो शिफ्ट में होगा परीक्षा का आयोजन

CUET PG 2023: विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा द्वारा आयोजित सीयूईटी पीजी 2023 की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कलेक्शन विंडो आज से खोल दी जाएगी अगर आप भी अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आप यूआईटी की ऑफिशल वेबसाइट cuet.in.nic पर जाकर इसे ठीक कर सकते हैं। ऐसे में अगर स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई भी चेंज कराने है तो वह 6 से 8 मई के बीच करवा सकते हैं।

6 मई से 8 मई तक खुलेगी करेक्शन विंडो

संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में अगर आपने एडमिशन ले लिया है और अपने फॉर्म में एग्जाम पेपर, कोर्स कोड और विश्वविद्यालय में बदलाव करना चाहते हैं तो आप 6 मई से 8 मई तक करवा सकते हैं। एनटीए की तरफ से करेक्शन विंडो 6 मई से 8 मई तक के लिए खोल दी गई है। ऐसे में स्टूडेंट अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कई तरह के बदलाव करवा सकते हैं।

इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 5 जून से लेकर 12 जून तक किया जाएगा। बता दें कि, सीयूईटी की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट में दोपहर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा होगी उसके बाद दूसरी शिफ्ट में 3:00 से 5:00 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षा 2 घंटे की होगी।

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

पोर्टल पर एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी

इसी के साथ एग्जाम सिटी इनफार्मेशन स्लिप, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और रिजल्ट घोषित करने की तारीख सही समय पर सीयूईटी पोर्टल पर दिखा दी जाएंगी। ऐसे में स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर सीईटीपीजी की अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट करते रहे।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version