विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर शोध को नई उडान देगा Chaudhary Charan Singh University

Chaudhary Charan Singh University: शोध कार्यो में गुणवत्ता आए और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र शोध में नई पहचान बनाए, इसी क्रम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में आचार्य प्रो0 बीरपाल सिंह ने अमेरिका के अनेक विश्वविद्यालयों का दौरान किया। अमेरिका विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के साथ चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हो रहे शोध व अमेरिका के विश्वविद्यालयों में हो रहे शोधों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रो0 बीरपाल सिंह ने अमेरिका में दिया व्याख्यान

भौतिक विज्ञान के आचार्य प्रो0 बीरपाल सिंह ने अपने अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका की सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी में अतिथि व्याख्यान दिया। प्रो0 बीरपाल सिंह ने अपने व्याख्यान में भौतिक विज्ञान विभाग में सेमी कन्डकर नैनोमैटियलस पर हो रही नवीनतम शोध के बारे में विस्तार से बताया व्याख्यान में उन्होंने नैनोटकनोलोजी पर आधारित इलेक्ट्रकेमिकल एवं गैस सेंसर्स के विषय में बताते हुए कहा कि नैनोस्केल पर सेंसर्स में प्रयोग होने वाले पदार्थो युक्ति की कार्यदक्षता को बढाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अमेेरिका को यूनिवर्सिटी में हो रही नवनतम शोध कार्यो के बारे में भी जानकारी हासिल की।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा यह व्याख्यान विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत कराया गया है। ज्ञात हो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच 2019 से एमओयू साझा किया जा चुका है। इस एमओयू के सेंट्रल कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में कार्यरत भारतीय मूल के प्रो0 राहुल सिंघल की विशेष भूमिका है। विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के कई छात्र भी डाॅ0 राहुल सिंघल के साथ शोध कार्य कर रहे हैं। प्रो0 बीरपाल सिंह ने अपनी अमेरिका यात्रा के अंतिम पडाव में कनेक्टिकट के इस विश्वविद्यालय के साथ शोध परियोजनाओं पर भी कार्य किया।

सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 लीमर द्वारा प्रो0 बीरपाल सिंह का स्वागत किया गया। तथा अमेेरिका के विश्वविद्यालय के डाॅ0 राहुल सिंघल द्वारा उनका परिचय प्रस्तुत किया गया। अमेरिकन विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के छात्र छात्राओं के साथ अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहे। व्याख्यान कार्यक्रम के पश्चात प्रो0 यूरी प्रो0 रविंद्र प्रो0 बीरपाल सिंह ने डाॅ0 राहुल सिंघल के सहयोग से अमेेरिका की अन्य विश्वविद्यालय तथा सावर्दन स्टेट यूनिवर्सिटी का भी भ्रमण किया। वहां की रिसर्च एवं इनोवेशन की निदेशक प्रो0 क्रिस्टीन ब्रोडब्रिज से बैठक कर एमओयू पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: Shobhit University Gangoh में एन्हांसिंग प्रोफेशनल कैपेसिटी एवं एनईपी 2020 पर कार्यशाला का आयोजन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version