Chaudhary Charan Singh University में G.P.Ed, M.P.Ed, M.A. और LLM के लिए ऑन लाइन पंजीकरण शुरु

Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में संचालित जी०पी०ई०एड० एम०पी०ई०एड० एम०ए० तथा एलएल०एम० पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश पंजीकरण हेतु प्रवेश पोटल दिनांक 25. 05.2023 से खोला जा रहा है। अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपना आनलाइन पंजीकरण पाठ्यक्रमों हेतु www.ccsuniversity.ac.in वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version