Shobhit University के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश पुस्तिका का किया विमोचन, प्रमुख लोग रहे मौजूद

Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-04-2023 को शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, के कर कमलों द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह की प्रवेश पुस्तिका का विमोचन, कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, की उपस्थिति में किया गया।

कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने सभी को संबोधित किया

इस शुभ अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने के बारे में नहीं है, यह आपकी क्षमता का एहसास करने और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के बारे में है। उन्होंने आगे कहा कि शोभित विश्वविद्यालय देश, समाज व् छात्रों के प्रति कार्यरत है, जो उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति हमारे जुनून का प्रमाण है। उन्होंने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने प्रवेशित वर्ष 2023-24 के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं से आह्वान किया कि जिन उदेश्यों को लेकर एक विद्यार्थी अपने जीवन में प्रतिबद्ध होता है, उन सभी उदेश्यों को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह पूरा करने हेतु सभी छात्र एवं छात्राओं को आश्वासन देता है कि आपको निश्चित ही अच्छी शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ.अनिल कुमार, डॉ. भूपेंद्र चौहान (एडमिशन टीम शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह) एवं वित्त-अधिकारी जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version