Ch. Charan Singh University ने भारत और बांग्लादेश के बीच शांति सम्बंध विषय पर विशेष व्याख्यान का कराया आयोजन, प्रमुख लोगों ने की शिरकत

Ch. Charan Singh University: चौ॰ चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच शांति सम्बंध विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डॉ॰ विवेक कुमार जी एवं मुख्य अतिथि प्रो॰ पारूल दीक्षित विभागाध्यक्ष विधि विभाग, डी.ए.वी. कॉलिज, देहरादून द्वारा किया गया। डॉ॰ विवेक कुमार जी ने अपने विचार रखते हुये कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी राज्यों के साथ शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण सम्बंध रखता है। जिसमे बांग्लादेश के साथ भारत के सम्बंध बहुत ही विशिष्ट प्रकार के है क्योंकि भारत ही सबसे प्रथम राष्ट्र था जिसने बांग्लादेश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मान्यता दी।

प्रो॰ पारूल दीक्षित ने छात्र-छात्राओं के साथ किया सीधा संवाद

इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि व वक्ता प्रो॰ पारूल दीक्षित विभागाध्यक्ष विधि विभाग, डी.ए.वी. कॉलिज, देहरादून ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए बताया कि व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिये छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रमों के साथ अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इन गतिविधियों में भाग लेने से देश और दुनिया में चल रहे सभी प्रकार के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व और भी निखर के आता है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

अन्य वक्ता कु॰ अनुष्का छात्रा डी.ए.वी. कॉलिज, देहरादून जोकि भारत बांग्लादेश सम्बंधों कि शांतिदूत रही है, उन्होने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने भारत-बांग्लादेश के सम्बंधों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शांति ही ऐसा माध्यम है जिसके बल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सौहाद्रपूर्ण सम्बंध स्थापित किये जा सकते है और अंतर्राश्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ॰ अपेक्षा चौधरी ने किया। श्रीमति सुदेशना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डॉ॰ कुसुमावति, श्री आशीष कौशिक, डॉ॰ विकास कुमार, श्रीमति मोनिका कल्हेरा, डॉ॰ धनपाल सिंह, डॉ॰ महिपाल, डॉ॰ सुशील कुमार शर्मा, डॉ॰ मीनाक्षी, श्री शेख अरशद तथा संस्थान के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Shobhit University Gangoh में एन्हांसिंग प्रोफेशनल कैपेसिटी एवं एनईपी 2020 पर कार्यशाला का आयोजन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version