CCS University: आज दिनांक 14.03.2023 में विधि अध्ययन संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लैंगिक संतुलन न केवल महिलाओं का सामाजिक मुद्दा है बल्कि आर्थिक मुद्दा भी है विषय पर एक समूह चर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के समन्वयक डॉ॰ विवेक कुमार जी द्वारा किया गया तथा समन्वयक महोदय ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि राष्ट्र के विकास के लिये समाज में लैंगिक समानता को होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम का लक्ष्य
भारत में सदैव ही महिलाओं का सम्मान किया जाता रहा है और आज वर्तमान में महिलायें काफी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है। आज आवश्यकता है कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से करें तो समाज का सुधार निश्चित है। डॉ॰ कुसुमावति ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि महिला कभी कमजोर न तो रही है और न कभी भविष्य में कमजोर होगी, संविधान में महिलाओं को दिये गये अधिकारों पर भी विचार रखें तथा बताया कि आज के युग में महिलाओं को अपने अधिकरों के प्रति जागरूक रहने कि आवश्यकता है। श्री आशीष कौशिक ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुये कहा कि भारत में महिलाओं कि स्थिति अधिकतर ठीक है और उन्होंने मानवाधिकारों कि आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि केरल राज्य में महिलायें अधिक शिक्षित है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं के पॉच समूहों ने प्रतिभाग किया जिसमें समूह ऐ को विजयी घोषित किया गया और बेस्ट स्पीकर पुरस्कार जानवी शर्मा को मिला। इस मौके पर डॉ अपेक्षा चौधरी के द्वारा कुशल संचालन किया गया। तथा श्रीमति सुदेशना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ विकास कुमार, डॉ0 धनपाल सिंह, डॉ0 महिपाल सिंह, डॉ0 सुशील कुमार शर्मा, डॉ0 मिनाक्षी, श्री शेख अरशद, तथा संस्थान के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।