Asia Ranking University 2023 की लिस्ट हुई जारी ,JNU शीर्ष 200 से बाहर तो,इन विश्वविद्यालयों ने मारी बाजी

THE Asia

THE Asia

Asia Ranking University 2023: टाइम्स हायर एजुकेशन ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 की लिस्ट जारी कर दी है।इस लिस्ट में टॉप 200 में भारत के 18 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। NIRF की रैंकिंग में पहली पॉजिशन हासिल करने वाले IISC एशिया लिस्ट में 48वें नंबर पर है एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भारत के कुल 75 संस्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:Gujarat में Medical PG कोर्स में Admission के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,काउंसलिंग के लिए यहां से करें पंजीकरण

जेएनयू और आईआईटी गांधीनगर टॉप 200 से बाहर

इस रैंकिंग के अनुसार टॉप 50 में केवल एक भारतीय संस्थान ने अपनी जगह बनाई है। टॉप 100 में 4 विश्वविद्यालय हैं। और टॉप 200 में कुल 18 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है।पिछले साल की रैंकिंग के अनुसार 17 संस्थानों को ही शीर्ष 200 में जगह मिली थी। वहीं इस वर्ष 48वें स्थान पर आने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का रैंक गिरा है। पिछले साल 42वीं रैंक प्राप्त की थी। इस साल शीर्ष 200 की लिस्ट में जवाहर लाल नेहरू और आईआईटी गांधीनगर अपनी जगह नहीं बना पाए।

टॉप 200 में शामिल 18 कॉलेज

क्रम संख्यारैंकिंगसंस्थान के नाम
148भारतीय विज्ञान संस्थान
268जेएसएस अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च
377शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंन विज्ञान विश्वविद्यालय
495महात्मा गांधी विश्वविद्यालय
5106अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
6111अलगप्पा विश्वविद्यालय
7113सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज
8128जामिया मिल्लिया इस्लामिया
9131भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़
10137इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
11142IIT, Indore
12145थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
13147KIIT University
14155बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)
15159ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी
16170दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
17183कलासलिंगम अकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन
18190सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे

यह भी पढ़ें:Coaching की फीस मांगी तो छात्रों ने शिक्षक को दिनदहाड़े मारी गोली, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version