Lucknow University: अगर आप अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मास्टर डिग्री के बाद पीएचडी की पढ़ाई भी कर सकते हैं। अगर आप पीएचडी की पढ़ाई एक अच्छे और सफल विश्वविद्यालय से करते हैं तो उसकी अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रोग्राम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है।
प्रवेश फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाया आगे
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 पीएचडी रेगुलर के ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की आखिरी तारीख पहले 16 जनवरी थी जिसे आगे बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया है। अभ्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर एडमिशन पेज में पीएचडी एडमिशन पर जाकर प्रवेश संबंधित सभी सूचनाएं पढ़ सकते हैं। इसके साथ सभी अभ्यार्थी मोबाइल के जरिए भी अपने स्मार्टफोन पर लखनऊ विश्वविद्यालय की एप को डाउनलोड करके भी प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं।
Also Read: UPSC CDS 1 के नतीजे घोषित होने के बाद टॉप पर रहे ये उम्मीदवार, यहां देखें मेरिट लिस्ट
पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क
इच्छुक अभ्यर्थी अगर लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रोग्राम के लिए प्रवेश फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप 25 जनवरी तक इसे भर सकते हैं। पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 2000 रूपए का आवेदन शुल्क भरना पड़ेगा। वहीं एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क घटाकर हजार रुपए रखा गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
इसकी के साथ प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव बताते हैं कि, अभ्यार्थी फॉर्म भरने से पहले भी रिवाइज्ड पीएचडी आर्डिनेशन 2020 अवश्य पढ़ ले। फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए। यदि किसी को आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी भी 50 केबी के अंतर्गत हो। उन्होंने आगे कहा कि, अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फॉर्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटों के पहले दोबारा ना जमा करें।