विवादों में रहने वाली Aligarh Muslim University का क्या है इतिहास, शिक्षा के क्षेत्र में कैसा है रुतबा

Aligarh Muslim University

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी अकसर चर्चा का विषय बनी रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही रुतबा है। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है। यह यूनिवर्सिटी देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना भारतीय मुसलमानों में आधुनिक शिक्षा के सबसे बड़े पैरोकार और नेता सर सैयद अहमद खान ने सन् 1877 में की थी। उस वक्त उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम मोहम्मडन एंग्लो ओरियेंटल कॉलेज रखा था। साल 1920 में ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनी और इसका नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हो गया।

ये भी पढ़ें: Biggest Railway Station in India: हावड़ा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन या CST, जानें कौन सा है देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

किसने की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना

सन् 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई जंग-ए-आजादी नाकाम रही। जिसके कारण सर सैयद अहमद मोहम्मद काफी परेशान हो गए। उन्होंने इस जंग के समय ये समझा कि मुसलमानों की तरक्की का राज आधुनिक शिक्षा ही हो सकता है। जिसके बाद उन्होंने मुसलमानों की शिक्षा के लिए अपनी कोशिशें शुरू कर दीं। आधुनिक शिक्षा को समझने के लिए वो डेढ़ साल तक ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड में रहा और वहां उन्होंने लाइब्रेरियों को छाना, उनकी पढ़ाई के तरीके को समझा। 1872 में वो वापस भारत आ गए और यहां उन्होंने मोहम्मडन एंग्लो ओरियेंटल कॉलेज की नींव रखी। सन 1884 में इस कॉलेज के दरवाजे मुस्लिमों के साथ ही सभी के लिए भी खोल दिए।

कितनी बड़ी है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 1200 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 30 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं। आधुनिक औऱ पारंपरिक शिक्षा के 300 से ज्यादा कोर्सेज हैं। यहां 108 डिपार्टमेंट हैं। इसके अंतर्गत 7 कॉलेज और 10 स्कूल भी हैं। 2 पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ ही 18 सेंटर भी हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 80 हॉस्टल भी हैं। यहां पर 1400 टीचिंग स्टाफ और 6000 नॉन टीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं।

मदरसों को भी मान्यता देती है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नेपाल समेत भारत को करीब 120 मदरसों और मदरसा बोर्ड के लिए मान्यता देती है। यहां के छात्र-छात्राएं चुनिंदा कोर्सेस में दाखिला लेने के योग्य माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version