AILET 2023:एआईएलईटी 2023 की प्रोविजनल आंसर – की को रिजील कर दिया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने इस सीरीज को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लॉ में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा को दिया है वह nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर इसका रिजल्ट जल्द से जल्द देख सकते हैं । परीक्षा आंसर – की को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को एनएलयूडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से उन्हें इसका पीडीएफ प्राप्त हो जाएगा । बता दें कि ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 12 दिसंबर को किया गया था। इस परीक्षा को देने वाले स्टूडेंट पांच वर्षीय बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। एआईएलईटी 2023 की इस परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 :30 बजे तक किया गया था।
जल्द दर्ज करें आपत्ति
आंसर – की प्रोविजन पर अब भी आब्जेक्शन किया जा सकता है। एआईएलईटी ने इसकी लास्ट डेट 14 दिसंबर 2022 निर्धारित किया है। वह स्टूडेंट जिन्हें आंसर – की प्रोविजन पर कोई आपत्ति है तो वह कल से पहले फार्म को भर सकते हैं। आंसर – की प्रोविजन के लिए ऑब्जेक्शन सबमिट करने का समय कल सुबह 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की मानें तो फाइनल आंसर – की दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी हो सकता है।
Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट
आंसर-की चेक करने का आसान तरीका
1.आंसर-की चेक करने स्टूडेंट को सबसे पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाना होगा
2 इसके लिए कैंडिडेट को AILET 2023 प्रवेश पोर्टल को खोलना होगा।
3.प्रोग्राम-वाइज AILET 2023 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
4.आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।
5.अब आंसर-की डाउनलोड करें और अपने अंकों की गणना करें।
एआईएलईटी परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर को करवाया गया था। एआईएलईटी इस परीक्षा को नेशनल लेवल पर आयोजित करवाती है। एआईएलईटी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में पांच साल के लिए बीए एलएलबी, एलएएम और पीएचडी प्रोग्राम की पढाई कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।