Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचारोपरान्त निर्णय लिया गया:
- स्नताक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु शीघ्र ही पंजीकरण शुरू किए जाएंगे। यह पंजीकण विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एक साथ शुरू होंगे।
- पंजीकरण पूर्ण होनें के बाद पहले विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर की सीटें पूर्ण होने के बाद सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश हेतु मेरिट जारी की जाएगी।
- स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दो मेरिट जारी की जाएंगी इसके बाद ओपेन मेरिट के माध्यम से रिक्त सीटों के सापेक्ष पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश किए जाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला ने की। बैठक में छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं प्रवेश प्रभारी प्रो॰ भूपेन्द्र सिंह, प्रो॰ वाई विमला, प्रो॰ जयमाला, प्रो॰ संजय भारद्वाज, प्रो॰ नवीन चंद्र लोहानी, प्रो॰ शिवराज सिंह, प्रो॰ अनिल मलिक, प्रो॰ अनुज कुमार परीक्षा नियन्त्रक डाॅ॰ अश्विनी कुमार, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।