TMU:देश की जानी-मानी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, अगर अच्छे गुरू और अच्छे माहौल के साथ पक्की लगन हो तो कुछ भी किया जा सकता है। आपको बता दें, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों को विदेशी यूनिवर्सिटी में पीजी करने का शानदार मौका मिला है।
TMU के 6 छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति
काॅलेज ऑफ़ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलाॅजीज-सीसीएसआईटी के ये सभी 6 छात्र हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से ये परचम लहराया है। आपको बता दें, यूएसए, यूके और पोलैंड की यूनिवर्सिटीज़ में स्काॅलरशिप कोटे से इन छात्रों को पढ़ने का सुनहरा मौका मिला है। जिसके बाद कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने इन सभी छात्रों को शुभामनाएं देते हुए इनके अच्छे भविष्य की कामना की है। टीएमयू की तरफ से एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, “टीएमयू ने एक बार फिर सिद्ध किया है, यूनिवर्सिटी में स्टडी की गुणवत्ता श्रेष्ठ है।” कॉलेज ने इसका श्रेय सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी को भी दिया।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
जिन बच्चों का सलेक्शन विदेश में पढ़ाई करने के लिए हुआ है। वह यूपी, दिल्ली और गुजरात से हैं। छात्रों की इस उपलब्धि को देखते हुएकाॅलेज ऑफ़ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलाॅजीज के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि, ” छात्रों के लिए नए द्वार खुल रहे हैं। भविष्य उज्ज्वल है। यह सब सीसीएसआईटी फैकल्टी की ओर से दी गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की निशानी है।” इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दी हैं। आपको बता दें, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की शुरूआत साल 2001 में हुई थी। तभी से यूनिवर्सिटी हर रोज एक नई उपल्ब्धि हासिल कर रही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।