School Bus: कभी आपके मन में यह विचार आया है क्या कि हमारे स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? बता दें कि, हमारे जीवन में रंगों का बहुत बड़ा महत्व होता है। ऐसे में स्कूल बसों के पीले रंग के पीछे भी एक बहुत बड़ा कारण छुपा हुआ है। इसे भारत में ही नहीं बल्कि देशभर के ज्यादातर स्कूलों की बस का कलर पीला ही चुना गया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यह बताने वाले हैं कि आखिर स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है।
वेवलेंथ और फ्रीक्वेंसी के कारण
स्कूल की बसों को पीला रंग करने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण छुपा हुआ है। आपको बता दें कि, हर रंग की एक विशेष वेवलेंथ और फ्रीक्वेंसी होती है जैसे कि लाल रंग की वेवलेंथ अन्य गहरे रंगों के मुकाबले सबसे अधिक होती है। इसी कारण से इसका इस्तेमाल ट्रैफिक सिग्नल को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही कारण स्कूल बसों को पीला रंग करने का भी है।
पीले रंग की विजिबिलिटी काफी अच्छी
बता दें कि, लाल रंग के बाद पीला रंग एक ऐसा रंग है जिसे हम आसानी से काफी दूर से भी देख सकते हैं। लाल रंग को हम अक्सर खतरे के लिए इस्तेमाल करते हैं इसलिए स्कूल की बसों पीला रंग चुना गया है। इसके अलावा पीले रंग को हर मौसम में आसानी से देखा जा सकता है। बता दें कि पीले रंग की विजिबिलिटी काफी अच्छी होती है जिसके कारण हम इसे बारिश, कोहरे और धुंध में भी आसानी से देख सकते हैं। यही कारण है कि पीले रंग को स्कूल की बसों के लिए चुना गया है
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।