पैरेंट्स हमेशा अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। जिसके लिए वह कई राज्यों तक की सफर कर लेते है। अगर शिक्षा की बात किया जाए तो आज भी हमारा देश भारत अभी बहुत पीछे है। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि विश्व का सबसे बड़ा स्कूल अपने देश भारत में ही है। यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। आज के समय में इस स्कूल में 50000 से भी ज्यादा बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्कूल का नाम है सिटी मोंटेसरी स्कूल जिसे शॉर्ट में सीएमएस (CMS) भी कहते हैं।
उधार लेकर बना विश्व का सबसे बड़ा स्कूल
सिटी मोंटेसरी स्कूल में 4500 से भी ज्यादा स्टाफ और टीचर , जो बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाते है। इस स्कूल का नाम बच्चे की संख्या के आधार पर रखा गया है। अभी सिटी मोंटेसरी स्कूल के 20 से भी ज्यादा कैम्पस है , जिसमें बच्चे हाई लेवल की शिक्षा ग्रहण करते है मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कूल की स्थापना 1959 में पांच बच्चों के साथ की गई थी। सिटी मोंटेसरी स्कूल के फाउंडर जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी ने पैसे उधार लेकर किया था और आज के समय में यह स्कूल विश्व का सबसे बड़ा स्कूल बन चुका हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल में सीएमएस में सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड से पढ़ाई करवाई जाती है।
सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अच्छी – अच्छी संस्था में नौकरी कर रहे हैं। इस स्कूल का रिजल्ट भी हर साल सबसे ज्यादा अच्छा आता है। सिटी मोंटेसरी स्कूल फिलहाल अभी तक 1 से 12 वीं तक के बच्चों का एडमिशन करवाता है और इसमें प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर सेक्शन के बच्चे अपना दाखिला ले सकते हैं।
Also Read: ISRO Jobs 2022: इंजीनियर के सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ISRO ने कुल 68 पदों पर निकाली भर्ती
कब – कब मिला स्कूल को अवॉर्ड
सिटी मोंटेसरी स्कूल विश्व का सबसे बड़ा स्कूल है ही साथ – साथ सबसे ज्यादा अवॉर्ड जितने वाला स्कूल भी है। इस स्कूल को साल 2019 में दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला था, जिसके बाद यह स्कूल कई अवॉर्ड जीत चुका है। साल 2002 में इस स्कूल को यूनेस्को प्राइज फॉर पीस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। सिटी मोंटेसरी स्कूल के फीस की बात करें तो इस स्कूल में 4000 रुपये से लेकर तीन महीने के 10 से 12 हजार रुपये तक लिया जाता है जिसकी जानकारी स्कूल के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल सकती है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।