Uttarakhand: 86 छात्रों को 12वीं बोर्ड की परीक्षा न देने पर सीबीएसई ने लिया बड़ा एक्‍शन, रद्द की 12वीं की मान्यता

Uttarakhand: उत्तराखंड के देहरादून के मांडूवाला से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मांडूवाला में स्थित लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने 12वीं की मान्यता खत्म हो चुकी है। बता दें कि अब स्कूल बस दसवीं तक बोर्ड से मान्य रहेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई यानी सीबीएससीई ने लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल पर पाई जा रही अनियमितता पर कार्यवाही करते हुए स्कूल की 12वीं की मान्यता खत्म कर दी है।

बच्चों का सीबीएसई में पंजीकरण शुल्क नहीं किया जमा

लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में कुछ समय पहले ही 86 छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया था। तब से स्कूल चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ था। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से 54 हजार फीस ले ली लेकिन ना तो सीबीएसई में पंजीकरण शुल्क जमा किया और ना ही उनके प्रवेश के लिए सीबीएसई में उचित अनुमति ली।

6 छात्रों को डाटा बदल दिया

इसी कड़ी में सीबीएसई क्षेत्रीय रीजन ने आदेश के तहत बताया कि, स्कूल ने जिन 270 छात्रों को पंजीकृत दिखाया, उनमें से 86 छात्रों को डाटा बदल दिया गया। ये छात्र निजी कोचिंग संस्थानों से हैं जो ना तो स्कूल में कक्षा लेते हैं और ना ही यहां के बोनाइफाइड हैं।

य़े भी पढ़ें: D.El.Ed 2023 Registration Start: बिहार D.El.Ed परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां Direct Link से भरें फॉर्म

स्कूल की 12वीं की मान्यता हुई रद्द

उत्तराखंड के बाल अधिकार संस्करण आयोग ने भी लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल के मामले में जांच बैठाई है। इस जांच में पाया गया कि स्कूल ने सीबीएसई के नियमों का उल्लंघन कर प्रवेश दिया है। इसी के चलते छात्रों ने स्कूल के ऊपर हाई कोर्ट में याचिका भी दर्ज की है। इसी के साथ क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह बताते हैं कि, लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की मान्यता रद्द कर दी गई है। बोर्ड की ओर से बीते छह महीने में यह दूसरा स्कूल है जिसकी मान्यता से 12वीं से 10वीं की है। इससे पहले बीडीएम स्कूल हर्बटपुर की मान्यता भी डाउनग्रेड की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: यूपी एसआई-एएसआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version