UP School Winter Vaccation: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 दिसंबर 2022 से शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा घोषित अवकाश 14 जनवरी 2023 तक जारी रहेगा। मेरठ सहित पूरे यूपी में परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर 2022 से अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि वर्ष 2020 से हर साल परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहता है।
Also Read: Success Story: अपनी परेशानी को नहीं बनने दिया कमजोरी, सुनने की क्षमता जाने के बाद भी बनी IAS
2020 में ही तय हुआ था समय
2020 में ही शिक्षा विभाग में तय हुआ था कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दो बजे तक व एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से तीन बजे तक स्कूल खोले जाएं। इसके अलावा परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
2023 में 237 दिन शिक्षण कार्य
नए सत्र का आरंभ 16 जून 2023 से किया जाएगा। यूपी के कालेजों में साल 2023 में 237 दिन शिक्षण कार्य और 113 दिन अवकाश घोषित रहेगा। शेष 15 दिन में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
Also Read: MBA पास करने के बाद चुनिए ये बेहतरीन करियर ऑप्शन, कमाएं लाखों रूपये
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।