UP School: यूपी के स्कूलों में 26 जून तक बढ़ी गर्मियों की छुट्टियांं

UP School

UP School

UP School: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बढ़ती गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला किया है। अब राज्य के स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे। पहले गर्मियों की छुट्टियां 20 मई से 15 जून तक घोषित हुई थी। लेकिन स्कूल अब 26 जून 2023 तक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: UGC NET Exam 2023: 13 से 17 जून तक होंगी NET की परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम और एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां

27 जून से खुलेंगे स्कूल


यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों की छुट्टियों को 11 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। 11 दिनों के अतिरिक्त अवकाश से बच्चों में उत्साह है। अब यूपी में स्कूल 27 जून को फिर से खोले जाएंगे। स्कूल खोलने को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 27 जून से स्कूल खुलने से पहले, स्कूलों की पूरी साफ-सफाई होनी चाहिए। विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल और अन्य जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए। ताकि जब 27 से बच्चे स्कूल आएं तो उन्हें कोई परेशानी ना हो। यूपी में पूरे साल बच्चों को 42 दिन की छुट्टी देने का प्रावधान है। जिनमें विंटर वेकेशन और समर वेकेशन शामिल हैं।

योग दिवस पर खुलेंगे स्कूल


समर वेकेशन को 26 जून तक के लिए बढ़ाया गया है, लेकिन 21 जून को स्कूलों को खोला जाएगा। दरअसल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसलिए 21 जून को स्कूलों को खोला जाएगा। योग दिवस के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Jharkhand CGL 2023: 2025 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता और आवेदन की तिथि

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version