UP School: मेरठ- बागपत के स्कूलों में अवकाश घोषित, DM ने दिए आदेश

UP School: साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है तो वहीं दूसरी तरफ ठंड भी अपने पूरे चर्म पर है। देशभर में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में ठंड का कहर टूटता जा रहा है।

मेरठ- बागपत के स्कूलों में अवकाश घोषित

बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए बागपत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा, डीएम राजकमल यादव ने आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही मेरठ में भी सभी बोर्ड के स्कूल एक जनवरी तक बंद रहेंगे। खबरों की मानें तो एक से लेकर12वीं तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावक ठंड के कारण छुट्टियों की मांग कर रहे थे, जिसके चलते सोमवार को यह निर्णय लिया गया है और छुट्टी की घोषणा की गई है।उत्तर प्रदेश में कई जिलों में जिलाधिकारियों की तरफ से कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों को अगले एक-दो हफ्तों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। खबरों की मानें तो यूपी में प्राइवेट स्कूलों में अभी विंटर वैकेशन को लेकर कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन बढ़ी हुई ठंड को देखते हुए कुछ निजी स्कूलों में नए साल से 10 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं।

Also Read: CLAT 2023 की फाइनल आंसर-की पर इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति, जानिए ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख

यूपी में बढ़ी ठंड

आपको बता दे, पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दो दिनों मे पारा 7 डिग्री से लुड़कर और भी नीचे जा सकता है। इसके साथ ही कोहरा भी बढ़ सकता है। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए देशभर के राज्यों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की जा रही हैं।

Also Read: UPPSC के 303 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अंतिम डेट से पहले करें अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version