UP School News: उत्तर देश की राजधानी लखनऊ में स्कूलों में बच्चों की अटेंडेंस बढ़ाने का एक नया तरीका सामने आया है। बता दें कि अगर अब बच्चे लंबे समय तक स्कूल नहीं आएंगे। तो उनके अनुपस्थित होने पर उनके टीचर्स उनके घर पर ही पहुंच जाएंगे। यह बात सुनकर आपको काफी आश्चर्य हो रहा होगा। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
परिषदीय स्कूलों में ऐसे बढ़ेगी छात्रों की अटेंडेंस
जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के परिषदीय स्कूलों में छात्रों की अटेंडेंस बढ़ाने के लिए ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे की ज्यादा से ज्यादा छात्र स्कूल आ सके और अपने अटेंडेंस बरकरार रख सके। अगर बच्चे बिना इनफॉरमेशन के एब्सेंट होते हैं, तो टीचर उनके पैरेंट्स से बात करेंगे।
इसके अलावा भी कई ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं।जिससे कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा स्कूल आए और स्कूल में उसकी अटेंडेंस सही मात्रा में बनी रहे। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल परिषदीय स्कूलों में रोजाना तकरीबन 60 % स्टूडेंट जा रहे हैं, बाकी छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।
बच्चों के घर जाएंगे टीचर्स
परिषदीय स्कूलों की तरफ से बनाई गई, नई योजना के अनुसार अगर कोई छात्र तीन दिन लगातार स्कूल नहीं आता है। तो शिक्षक उसके अभिभावकों से फोन पर बात करेंगे और यदि बच्चा लगातार 6 दिन तक एब्सेंट रहता है। तो शिक्षक उसके घर जाकर उसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे।
छात्रों के घर पहुंच कर स्कूल के शिक्षक यह देखेंगे कि आखिरकार उनके स्कूल न आने की क्या वजह है। अगर उनके स्कूल आने की वजह छोटे भाई बहनों की देखभाल है, तो उन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी में एडमिशन करवाया जाएगा। उसके बाद बच्चों के पेरेंट्स को भी समझाया जाएगा कि वह अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।