UP Board: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सिलेबस में किया बड़ा बदलाव, पाठ्यक्रम में शामिल किए भारत के 50 महापुरुष

UP Board

UP Board

UP Board:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पाठ्यक्रमों में बड़े बदलाव किए हैं। 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में बदलाव किए गए हैं। इन कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में अब भारत के 50 महापुरुषों की जीवनी को शामिल किया गया है। बता दें बदलावों को नैतिक शिक्षा में जोड़ा गया है। ये बदलाव महत्वपूर्ण इसलिए हैं क्योंकि इन्हें सिर्फ पढ़ना नहीं है, बल्कि इस विषय में पास होना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें:UP Board ने जारी की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें , जानें कब होगा एग्जाम?

जुलाई सत्र से लागू

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नौतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में महात्मा गांधी, आजाद, आंबेडकर, रामकृष्ण परमहंस, शिवाजी जैसे महापुरुषों को शामिल किया है।यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में इस वियष को इसी साल यानि जुलाई 2023 सेशन से ही शुरू किया जा रहा है।छात्र इसी साल से इन महापुरुषों की जीवन गाथा को पढ़ेंगे और सीख सकेंगे।
कक्षा अनुसार महापुरुषों की लिस्ट नीचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं।

महापुरुषों की लिस्ट

कक्षा 9वींकक्षा 10वींकक्षा 11वींकक्षा 12वीं
भगवान बिरसा मुंडास्वामी विवेकानंदडॉ. भीमराव आंबेडकरआदि शंकराचार्य
गौतम बुद्धमहात्मा गांधीसरदार वल्लभ भाई पटेलगुरु नानक देव
ज्योतिबा फुलेगोपाल कृष्ण गोखलेपंडित दीन दयाल उपाध्यायस्वामी रामकृष्ण परमहंस
छत्रपति शिवाजीमंगल पांडेयमहावीर जैनगणेश शंकर विद्यार्थी
बेगम हजरत महललोकमान्य तिलकमहामना मदन मोहन मालवीयराजगुरु
विनायक दामोदर सावरकरठाकुर रोशन सिंहअरविंद घोषरविंद्रनाथ टैगोर
विनोबा भावेसुखदेवराजा राम मोहन रायलाल बहादुर शास्त्री
चंद्रशेखर आजादखुदीराम बोससरोजनी नायडूमहारानी लक्ष्मी बाई
वीर कुंवर सिंहनाना साहेब देशमुखमहाराणा प्रताप
ईश्वरचंद्र विद्यासागरशहीद-ए-आजम भगत सिंहबंकिम चंद्र चटर्जी
श्रीनिवास रामानुजन राम प्रसाद बिस्मलडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
जगदीश चंद्र बोसमहर्षि पंतजलिरामानुजाचार्य
शल्य चिकित्सक शुश्रुतपाणिनी
डॉ. होमी जहांगीर भाभाआर्यभट्ट
डॉ. सीवी रमन

यह भी पढ़ें:Himachal Pradesh School: सिरमौर के स्कूल ने कायम की मिसाल, पहाड़ी भाषा में आयोजित की प्रार्थना सभा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version