Top 5 Nursery School: ये हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली के टॉप 5 नर्सरी स्कूल, यहां कराएं बच्चों का एडमिशन

Top 5 Nursery School

Top 5 Nursery School: दिल्ली में कुछ बेहतरीन स्कूल हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं और आधुनिक शिक्षण पद्धति के साथ बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हैं। आज के दौर में यह देखा जाता है कि माता-पिता और शिक्षक कक्षा की चारदीवारी के भीतर प्राप्त ज्ञान के महत्व पर तेजी से जोर दे रहे हैं। इसलिए, यदि आप भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं जो उन्हें व्यावहारिक दुनिया का सामना करने में मदद करे, तो हम आपके लिए आज दिल्ली के शीर्ष 5 नर्सरी स्कूलों (Top 5 Nursery School) की एक सूची लेकर आए हैं जो आपके बच्चों के बेहतर भविष्य की गारंटी देते हैं।

मैजिक ईयर्स (वसंत विहार)

अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए एक आवास होने के नाते, आप अपने बच्चे का द मैजिक इयर्स में नामांकित करा सकते हैं। यहां उनको विभिन्न संस्कृतियों से रुबरु होने का मौका मिलेगा क्योंकि इस स्कूल में भारत सहित 15 देशों के करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं। यहां कुशल सुविधाओं के अलावा, छात्रों पर व्यक्तिगत ध्यान भी दिया जाता है। इस स्कूल में छात्र-शिक्षक अनुपात 10:1 है। वहीं यहां पर अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा एडमिशन की उम्र – 1.5-2.5 वर्ष है। ये इनकी वेबसाइट – http://www.themagicyears.com है।

वंडरलैंड प्ले स्कूल (चाणक्यपुरी)

वंडरलैंड प्ले स्कूल की शिक्षण पद्धतियाँ बच्चों के आत्मविश्वास के स्तर और आत्म-सम्मान का निर्माण करने में मदद करती हैं। वहीं इस स्कूल को प्री स्कूलों की रैंकिंग में दिल्ली के 5 सबसे टॉप स्कूलों में स्थान दिया गया है। क्रिएटिव तरीके से डिजाइन किए इस स्कूल में एयर कंडीशंड क्लासरूम हैं इसके अलावा आर्ट एंड क्रॉफ्ट रूम, मॉन्टेसरी लैबरोटरी, स्प्लैश पूल और मिनी गोल्फ क्लब भी है। इस स्कूल में छात्र-शिक्षक अनुपात 10:1 है। वहीं एडमिशन की उम्र – 18 महीने से 2 वर्ष है। ये इनकी वेबसाइट – www.wonderland.edu.in है।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

स्टेप बाई स्टेप नर्सरी स्कूल (पंचशील)

माता-पिता को सबसे लोकप्रिय तब लगता है जब उनके बच्चे को गायन, नृत्य, योग, आदि रोमांचक गतिविधियों के ढेरों आयामों से अवगत कराया जाता है। दिल्ली के पंचशील में स्थित स्टेप बाई स्टेप नर्सरी स्कूल का ऐसा ही स्कूल है। इस स्कूल की वार्षिक फीस करीब एक लाख 44 हजार है। इस स्कूल में छात्र-शिक्षक अनुपात 9:1 है। वहीं एडमिशन की उम्र – 1 वर्ष 9 महीने है। ये इनकी वेबसाइट – stepbystep.school है।

टेंडर फीट नर्सरी स्कूल (वसंत कुंज)

टेंडर फीट नर्सरी स्कूल उन चुनिंदा स्कूलों में से है जो आपके बच्चों को नियमित शैक्षिक गतिविधियों के अलावा भ्रमण, प्रकृति की सैर, पिकनिक आदि जैसे रोमांचक कार्यक्रमों में भी शामिल होने का मौका देता है। इस स्कूल की वार्षिक फीस करीब 60 हजार रुपये है। इस स्कूल में छात्र-शिक्षक अनुपात 12:1 है। वहीं एडमिशन की उम्र – 18 महीने है। ये इनकी वेबसाइट – tenderfeetvk.com है।

ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

एमिओन प्री स्कूल (पुष्प विहार)

देश के कई राज्यों में स्थित एमिओन प्री स्कूल की स्थापना 2005 में हुई थी। पुष्प विहार के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, लखनऊ और हैदराबाद में भी यह स्कूल है।
एजुकेशन वर्ल्ड के 2016 के सर्वे में इसका तीसरा स्थान रहा था। इस स्कूल की वार्षिक फीस लगभग 120000 रुपये है। इस स्कूल में छात्र-शिक्षक अनुपात 10:1 है। वहीं एडमिशन की उम्र – 1 से 1.5 वर्ष है। ये इनकी वेबसाइट -http://www.amiown.com/ है।

Exit mobile version