Best Girls Schools in Delhi: दिल्ली के कई स्कूलों में एडमिशन के प्रोसेस शुरू होने वाले हैं। अभिभावक अपने बच्चों के लिए शहर के सबसे बेहतरीन स्कूल की तलाश में जुट गए हैं। इनमें से कई ऐसे भी अभिभावक हैं, जो अपनी लाडली के लिए एक अच्छा स्कूल खोज रहे हैं। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि ये लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। आज हम आपके लिए दिल्ली के टॉप स्कूलों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो तमाम सुविधाओं से लैस हैं। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं की को-करिकुलर एक्टिविटी के ऊपर भी खास ध्यान दिया जाता है।
ये हैं दिल्ली के टॉप गर्ल्स स्कूल
- लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल: यह स्कूल देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है। इसे लोरेटो एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा संचालित किया जाता है। जिसकी देश के कई शहरों में ब्रांच मौजूद हैं। जानकारी की चाह रखने वाले अभिभावकों को बता दें कि इस स्कूल को एक अल्पसंख्यक ईसाई विद्यालय का दर्जा प्राप्त है। इस स्कूल की स्थापना 1964 में की गई थी। बताया जाता है कि इस स्कूल की वार्षिक फीस 70000 से लेकर 95000 के आसपास है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। ये पता है- www.loretodelhi.com
- कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल: यह स्कूल राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित है। इसे अपोस्टोलिक कार्मेल की बहनों के संगठन द्वारा संचालित किया जाता है। इस स्कूल को दिल्ली के पुराने गर्ल्स स्कूलों के रुप में पहचान की जाती है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस स्कूल की स्थापना साल 1952 में हुई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि तब से आज तक यह विद्यालय सिर्फ लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्यरत है। फीस की बात करें तो इस स्कूल में आपको अपनी लाडली को पढ़ाने के लिए सालाना 70,000 से लेकर 80,000 के बीच खर्च करना होगा। अभिभावकों के लिए आवश्यक सूचना है कि स्कूल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। ये पता है- www.carmeldelhi.com
ये भी पढ़ें: Top Best Universities in India: ये हैं भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटीज, जो देश ही नहीं विदेशों में भी हैं प्रसिद्ध
आवश्यक बातें
मालूम हो कि हर माता-पिता की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि बेटियों को अच्छी शिक्षा देकर उसका जीवन सवार दें। बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। हर माता-पिता की यह जिम्मेदारी है कि वह बेटे-बेटियों में बिना किसी भेदभाव के अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें: Top Colleges in Madhya Pradesh: ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप कॉलेज की सूची, यहां से मिलेगा शानदार प्लेसमेंट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।