Personality Test: हर घर में बच्चे होते हैं। अधिकतर घरों में एक से अधिक बच्चे होते हैं। सभी बच्चों की जीवन शैली में कई तरह के परिवर्तन दिखाई पड़ते हैं। क्या आपने कभी इस पर सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? तो हैरान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि इस लेख में आप इन सवालों का जवाब जानने जा रहे हैं, जो वर्षों से रहस्य के तले तैरता रहा है। इसके लिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे इस लेख को अंत तक पढ़ें। गौरतलब है कि हर घर में बच्चा अलग-अलग क्रम पर जन्म लेता है। इसमें कोई बड़ा होता है, तो कोई बीच का या फिर कोई छोटा। इसके जरिए हम या आप ये जान पाते हैं कि ये बच्चा अपने घर में कौन-से नंबर का है।
पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे बच्चे में होते हैं ये फर्क
दरअसल, हर बच्चे का पालन अभिभावक अपने तरीके से करते हैं। हालांकि अलग-अलग कर्मों पर जन्म लिए बच्चों के साथ पालन-पोषण में परिवर्तन देखने को मिलता है। जिसका असर बच्चे के स्वाभाव में देखने को मिलता है। इसी बीच अमेरिका की पत्रिका ‘द रीडर्स डाइजेस्ट’ में छपे एक आर्टिकल में इस पर विस्तार से चर्चा की गई है। लेख में बताया गया है कि जन्म के क्रम के मुताबिक बच्चा कैसे एक-दूसरे से अलग-अलग हो सकता है। इस लेख में बताया गया है कि ”बड़े बच्चे में लीडर की काबिलियत होती है। अपने घर के सबसे बड़े बच्चे महत्वाकांक्षी होते हैं और लीडर की काबिलियत रखते हैं।”
अमेरिकी पत्रिका की रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
अमेरिकी पत्रिका ‘द रीडर्स डाइजेस्ट’ में छपे लेख की मानें तो ”दूसरा बच्चा ध्यान बटांने के लिए नहीं होता। इस बच्चे के सिखाने पर बहुत जोर दिया जाता है इसलिए ये बड़ा होकर बहुत आत्मविश्वासी और एक नेता बनने के लायक बनने में सक्षम होता है।” वहीं, तीसरे बच्चे को लेकर इस लेख में बताया गया है कि मध्यम बच्चों में भावनात्मक विकार होने और इनका निदान होने की संभावना कम होती है। ऐसे में मध्यम यानी बीच वाला बच्चा ध्यान आकर्षित करने के लिए दिलचस्प तरीके ढूंढता है, इसलिए आपको अक्सर एक मध्य बच्चा एक कलाकार या मजाक करने वाला मिल सकता है।” सबसे छोटा बच्चे को लेकर अमेरिकी पत्रिका की एक लेख में बताया गया है कि ”छोटे बच्चे ज्यादा शांत स्वभाव के हो सकते हैं। छोटे बच्चे पर माता-पिता का अधिक ध्यान होता है। छोटे बच्चे अधिकतर व्यापार के फिल्ड में दिखते हैं।”
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।