Haryana School News: निजी स्कूलों की मनमानी पर अब लगेगी लगाम, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

Haryana School News

Haryana School News

Haryana School News: हरियाणा में अब प्राइवेट स्कूल की मनमानी नहीं चल सकेगी। इसको लेकर प्रदेश सरकार सख्त हो गया है। इससे Private School के बच्चों को एक ही दुकान से ड्रेस और किताब खरीदने के लिए दबाव संस्थान द्वारा नहीं बनाया जा सकेगा। मालूम हो कि बीते सालों में ऐसी शिकायतें आ रही थी कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा तय किए गए दुकानों से ही बच्चों को ड्रेस और किताब खरीदना पड़ता था। इसको लेकर शिकायतें सरकार तक लगातार आ रही थी। अब इसपर सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो Haryana State Government की शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें निजी स्कूलों पर इस बाबत निगरानी के निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक

आपको बता दें कि इस बाबत Haryana प्रदेश सरकार की शिक्षा निदेशालय ने विभागीय निर्देश देते हुए कहा है कि अगर किसी भी प्राइवेट विद्यालय द्वारा ड्रेस और किताबें किसी एक निर्धारित Shopkeeper या दुकान से खरीदने के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता है तो ऐसे में उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती, जनिए कैसे करें आवेदन

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को एक पत्र लिखा है। इसमें इन अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालय पर कड़ी नजर रखें। इसके साथ ही Directorate of Secondary Education के द्वारा इन अधिकारियों को निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी विद्यालय से इस बाबत शिकायत सामने आती है तो जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों पर विशेष ध्यान रखें कि वे छात्रों और अभिभावकों को किसी एक तय दुकान से Books, Dress आदि खरीदने के लिए किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बना सकें।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version