UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के एक अध्यापक की बर्बरता का सामने आई है, जहां वह बच्चों से कड़ी धूप में पढ़ाई की जगह बच्चों से मजदूरी करवाते नजर आया। इतना ही नहीं जब एक मीडियाकर्मी ने बच्चों से काम करवाने को लेकर सवाल किया तो टीचर ने मीडिया कर्मी का फोन छीनते हुए उससे अभद्रता की।
बच्चों से काम करवाता नजर आया शिक्षक
जानकारी के मुताबिक हाथरस जिले के सासनी तहसील क्षेत्र में सासनी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के अध्यापक नरेंद्र कुमार ने छात्रों से मजदूरी करवाता नजर आया। मामला संज्ञान के आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए। वहीं स्थानीय मीडिया ने बच्चों से मिट्टी की धुलाई करवाने का वीडियो बना लिया।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
3 किलोमीटर की दूरी से मंगवाई जा रही मिट्टी
वहीं इस मामले में जब मीडिया ने स्कूल जाकर शिक्षक से पूछा कि बच्चों से क्यों मिट्टी मंगाई, जिसपर टीचर ने कहा कि पास से ही मिट्टी मंगाई है, लेकिन जब मीडिया कर्मी से पूरे सूबूत के साथ बताया कि 3 किलोमीटर दूर से 5 बच्चों से मिट्टी मंगाई जा रही है जिसके साक्ष्य हैं।
ऐसे शिक्षकों की वजह से विफल रही हैं सरकारी योजनाएं
जहां एक ओर केंद्र सरकार देश-प्रदेश के हर जिलों में अशिक्षा को दूर करने का प्रयास कर रही है और स्कूल तमाम योजनाएं चलाकर स्कूलों में बच्चों को 100 प्रतिशत शिक्षित करने का प्रयास कर रही है तो ऐसे में शिक्षकों की वजह से सरकारी योजनाएं विफल हो रही है, क्योंकि बच्चों को अभिभावक सरकारी विद्यालयों में वैसे ही कम भेज रहे वैसे में अगर अब स्कूल में उनसे पढ़ाई की जगह काम कराया जाएगा तो इसका काफी बुरा असर बच्चों पर पड़ेगा।
जहां सरकारें शिक्षा पर जोर दे रही हैं वहीं छोटे-छोटे बच्चों से धूप में मिट्टी मंगवाना अब शिक्षकों को भारी पड़ सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने इस मामले पर जांच कमेटी बना दी है और जल्द ही जांच कमेटी इस पर रिपोर्ट भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।