Study Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं परीक्षा में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। सीबीएसई की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इसके लिए छात्रों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं कुछ छात्र अभी भी भ्रमित हैं कि कैसे तैयारी करें और अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी करने के लिए सबसे पहले क्या करें ऐसे छात्रों को इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें एक प्रॉपर स्टडी प्लान बनाने और निश्चित समय के भीतर परीक्षा की फाइनल तैयारी करने में मदद मिलेगी।
समय का सदुपयोग करना
बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है समय का सही तरीके से उपयोग करना। इसलिए सभी स्टूडेंट्स को अपने दिनचर्या के अनुसार एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसे बोर्ड परीक्षा आने तक पूरी सख्ती से पालन करते रहना चाहिए।
हर सब्जेक्ट पर इस तरह से ध्यान दें
कई स्टुडेंट्स को कुछ सब्जेक्ट को पढ़ने में ज्यादा मन लगता है तो वह उस सब्जेक्ट पर अपना अधिक समय लगा देते हैं। जो कि बोर्ड की परीक्षा के लिए सही नहीं है। यदि आपको बोर्ड की परीक्षा 2023 में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाना है तो स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट पर फोकस करना होगा। वहीं साथ के साथ आपको सभी सब्जेक्ट्स के नोट्स भी जरूर तैयार करने चाहिए ताकि बाद में आप कम समय में उस सब्जेक्ट का रिवीजन कर सकें।
लगातार पढ़ाई करने से बचें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र अक्सर ब्रेक लेना भूल जाते हैं और वे लगातार घंटों तक पढ़ाई करते रहते हैं। जो कि गलत है, हमें घंटों-घंटों तक लगातार पढ़ाई करने से बचना चाहिए। इससे पढ़ाई के दौरान आप हमेशा रिलैक्स रहेंगे। वहीं छात्रों को बीच-बीच में ब्रेक लेना, पानी पीना और थोड़ी देर आराम करना चाहिए।
महत्वपूर्ण टॉपिक को ज्यादा पढ़ें
बोर्ड की परीक्षा से पूर्व ही आपको अभी से अपने सिलेबस के हिसाब से महत्वपूर्ण टॉपिक को मार्क कर लेना चाहिए। खासतौर पर उन सवालों को जो कि बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछा गया हो। जिसके बाद उन टॉपिक को अच्छी तरह से समझ करके पढ़ना है ताकि बोर्ड परीक्षा में सटीक उत्तर लिख सकें और ज्यादा मार्क्स ला सकें।
Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट
सैंपल पेपर के प्रश्नों को हल करें
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर महत्वपूर्ण होते हैं। यह न केवल आपको यह समझने में मदद करता है कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, बल्कि यह परीक्षा के पैटर्न और आपकी तैयारी को मजबूत बनाते हैं। अलग-अलग बोर्ड के अलग-अलग सैंपल पेपर्स होते हैं और उन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।