Madrasa Board: यूपी मदरसा बोर्ड के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यूपी मदरसा बोर्ड में पासपोर्ट वेरिफिकेशन में परेशानियां आ रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का कहना है कि, विदेश स्टडी और काम पर जाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस में वेरिफिकेशन के नाम पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यूपी मदरसा बोर्ड ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड ने कहा कि, मदरसा बोर्ड के छात्रों को बार-बार पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए दौड़ना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही है। बता दें कि, इस परेशानी को लेकर यूपी मदरसा बोर्ड ने विदेश मंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने यह मांग की है कि वेरीफिकेशन प्रोसेस को सहूलियत वाला किया।
मदरसे के नाम वापस भेज दिया जाता है
यूपी मदरसा बोर्ड ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी में लिखा कि, मदरसा बोर्ड से जुड़े छात्रों की सारी डिटेल्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके बावजूद भी मदरसे के नाम पर जैसे छात्र वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस पहुंचते हैं उन्हें तुरंत वापस भेज दिया जाता है।
बुजुर्ग पेरेंट्स ने जताया अपना दुख
मदरसा बोर्ड द्वारा लगाए गए आरोप पर पासपोर्ट ऑफिस ने बताया कि, 2018 के पहले की मार्कशीट की डिटेल्स वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। उनका कहना है कि ऐसे में कई लोग संदिग्ध के लिए पासपोर्ट लेने आते हैं जिनको हम वेरिफिकेशन के लिए वापस भेज देते हैं। इसी कड़ी में मदरसा बोर्ड में मिर्जापुर से एक पेरेंट्स ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि, बुजुर्ग हू इतनी दूर से आता हूं। मार्कशीट की जानकारी पासपोर्ट ऑफिस को नहीं है इस वजह से मदरसा बोर्ड दौड़ना पड़ रहा है बार-बार ऐसे करने से सहूलियत नहीं मिल रही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।