School: कोरोना काल में स्कूलों के द्वारा छात्रों के परिजनों से मनमानी फीस वसूली गई थी। स्कूल बंद रहने के बाद भी ऑन लाइन क्लासेस के नाम पर स्कूलों के द्वारा मोटी फीस वसूली गई है। जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा । जहां पर हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए फीस का 15 फीसदी पैसे छात्रों के परिजनों को वापस करने के लिए कहा। उसके बाद भी स्कूलों की तरफ से फीस वापस नहीं की गई।
स्कूल फीस वापस कब करेंगे
हाई कोर्ट के बादशे के बाद स्कूलों को पत्र जारी करके फीस वापस करने को कहा गया था। हाई कोर्ट के फैसले के बाद स्कूलों ने फीस वापस नहीं की तो अभिभावकों के द्वाक काफी विरोध प्रदर्शन भी किए गए। लेकिन इसके बाद भी स्कूलों ने फीस वापस नहीं की है। मीडिया से लकेर सोशल मीडिया पर इस तरह की तमाम खबरें चल रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि , ऐसे स्कूलों की लिस्ट में दर्जनों स्कूलों का नाम शामिल हैं। जिनकी अभी भी मनमानी बरकरार है। इस स्कूलों में यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड शामिल हैं।
100 से ज्यादा स्कूलों पर लग चुका है जुर्माना
योगी सरकार की तरफ से भी स्कूलों को फीस वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन स्कूल अभी भी हेकड़ी दिखाने में लगे हुए हैं। इन सबके बीच दिल्ली से सटे नोएडा में डीएम ने कई स्कूलों पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें, नोएडा के तकरीबन 100 से अधिक स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नोएडा डीएम के फैसले के बाद स्कूल परेशान हो गए हैं।
Also Read: JEE MAINS 2023 के रिजल्ट में लड़को को पछाड़ लड़कियां फिर निकलीं आगे, गाड़े सफलता के झंडे