School: कई बार ऐसी खबर सुनने में आती है कि फीस न जमा करने पर स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को सजा देते हैं या परीक्षा में नहीं बैठने देते। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया से भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया में निजी स्कूल के प्रिंसिपल पहली कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को फीस जमा ना होने के कारण मार रहा था जिसके कारण एक बच्चा बेहोश हो गया और उसे लकवा भी मार गया। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम बच्चे को मारा लकवा
बच्चे के भी होश और उसे लकवा मारने के बाद पीड़ित परिवार अपने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई। एफ आई आर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है इसी कड़ी में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ठीक से चल नहीं पा रहा और लड़खड़ाते हुए और सहारा लेते हुए चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
325 और 506 के तहत मामला दर्ज
पीड़ित परिवार ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ धारा 325 और 506 के तहत केस दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस ने उस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है वहीं स्कूल प्रबंधक की तलाश पुलिस कर रही है। बच्चे को जब उसके प्रिंसिपल ने मारा तब उसे लकवा मार गया था ऐसा बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल के मारने के बाद उस बच्चे को चलने में परेशानी हो रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Indian Railway: भारत के रेलवे ट्रैक की लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश, यकीनन यह अनकही जानकारियां नहीं जानते होंगे आप
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।