School: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। यहीं से ही बच्चे जीवन के सही मायने और दुनियादारी की शिक्षा लेता है। यही कारण है कि, बच्चे के थोड़े बड़े होते ही माता पिता उसे अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला दिला देते हैं। ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्राहण कर सके। लेकिन जब बच्चों को जीवन का मार्ग दिखाने वाले शिक्षक भक्षक बन जाए तो लोगों अंदर डर पैदा हो जाता है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां पर एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छेड़ की है। जिसके बाद उसे जमकर पीटा गया और पेड़ पर लटका दिया गया है। ये घटना राजस्थान के अजमेर की है।
राजस्थान के स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़
ये घटना भांवता के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा के साथ घटि है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत मे ले लिया है। खबरों की माने तो साल 2015 में इसी स्कूल के शिक्षक ने एक छात्रा के साथ रेप कियैा था। जिसके बाद 8 शिक्षकों पर गाज गिरी थी। जिसमें से कई शिक्षक जेल की हवा खा रहे हैं। 7 साल बाद फिर से घटि इस घटना ने लोगों को उसी घटना की याद दिल दी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच में अहम जानकारियां सामने आ सकती है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।