School: देश में सर्दी अपने चर्म पर पहुंच गई हैं। जनवरी के महीनें में एक बार फिर से स्कूलों को बढ़ती हुई ठंड के कारण बंद किया जा रहा है। अचानक से पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने से मैदानी इलाकों में कोहरा और सूखी ठंड देखने को मिल रही है। इस बीच जो स्कूल जनवरी के माह खुलने वाले थे उन्हें दोबारा से बंद किया जा रहा है और छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है।
इन राज्यों के स्कूलों में फिर बढ़ेंगी सर्दियों की छुट्टियां
देश का राजधानी दिल्ली में 1 से लेकर 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी लेकिन अब बढ़ती हुई ठंड के साथ इन छुट्टियों को भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के सभी स्कूलों की छुट्टियों को 21 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।आपको बता दें जम्मीू कश्मीर के साथ-साथ अन्य पहाड़ी इलाकों में काफी बर्फबारी देखने को मिल रही है। इसी के कारण मैदानी इलाकों में काफी ठंड बढ़ गई है। वहीं, राजस्थान के स्कूलों की भी छुट्टी आगे बढ़ाई जा सकती है। वहीं, बिहार यूपी सहित अन्य राज्यों के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी को 15 जनवरी के बाद बढ़ाया जा सकता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।