school: देवभूमि उत्तराखंड से एक बार फिर से दिल दहला देने वाली खबरें सामने आने लगी हैं। बागेश्वर के बाद अचानक से चंपावत के एक और स्कूल में 29 छात्राएं चिल्लाने लगीं और 3 छात्र बेहोश हो गए । अचानक से इस मामले ने एक बार फिर से बागेश्वर के उस स्कूल की याद दिला दी है। जहां पर अचानक से स्कूल की छात्राएं रोते-रोते अपने आप बेहोश हो गई थीं। हालांकि ये मामला पुराना हो चुका है।
उत्तराखंड में ये क्या हो रहा है?
अभी इस ममाले को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि, चंपावत में भी इस तरह की घटना घटना से लोगों को बड़ा झटका लग गया है। ये घटना अटल उत्कृष्ट जीआईसी स्कूल की बताई जा रही है। मंगलवार और बुद्धवार को लगातार दो दिन से इस तरह की खबर सामने आने से माता पिता काफी चिंता मे हैं। पानी पिलाने के बाद स्कूल की छात्र और छात्राएं सामान्य हो गई हैं। शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के निर्देश दिए हैं।
बागेश्वर के बाद चंपावस से आया मामला
इससे पहले ऐसे मामले पाटी ब्लॉक रमक से आ चुके हैं। जिनकी जांच अभी तक चल रही है। वहीं, इस तरह के मामलों को चिकित्सक मनोविकार या मनोवैज्ञानिक समस्या से जोड़कर देख रहे हैं तो वही, कुछ लोगों का कहना है कि, दैविए प्रकोप के कारण ऐसा हो रहा है। हालांकि असल वजह क्या है ये जांच का विषय है। आपको बता दें, बागेश्वर में इस तरह के 3 मामले सामने आ चुके हैँ। जिसके बाद शिक्षा विभाग इसे मास हिस्टीरिया नाम का एक रोग बताया है। जिसमें अपने आप ही कुछ लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं उसके बाद उन्हें देखकर अन्य लोग भी ऐसा करने लगते हैं। इस मामले पर लोगों की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।