School Education: बच्चों का विकास चाहिए तो प्ले स्कूल जरूर भेजे, जाने ये बड़े फायदे

School Education

School Education: एक पेरेंट्स के लिए अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजना काफी चल्लेंजिंग होता है। इसमें पेरेंट्स को बच्चों से जुडी कई सारी चिंता सताती है। वहीं जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे शिक्षा प्राप्त करने का तरीका भी बदलता जा रहा है। ऐसे में छोटे बच्चे के लिए प्ले स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना काफी फायदेमंद होता है, जो उनका फ्यूचर बना देता है और जिससे उन्हें आगे की स्कूली शिक्षा प्राप्त करने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। आइये जानते है कि बच्चों को प्ले स्कूल में भेजने के फायदे

बच्चे में सीखने की क्षमता होती है विकसित

छोटे बच्चे भोले और काफी मासूम होते हैं। उन्हें जैसे सिखाया जाता है वो वैसे ही सीखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि छोटे बच्चे को नई चीजें सीखने की काफी जिज्ञासा होती है। ऐसे में प्ले स्कूल में बच्चे पढ़ने और खेलने के साथ-साथ कई तरहों की चीजों को आसानी से सीख जाते हैं और उनमे जल्दी चीजों को सीखने की क्षमता विकसित हो जाती है।

भाषा में होती है सुधार

छोटे बच्चों में शब्दों की काफी कमी होती है। बच्चे ज्यादातर शब्दों को साफ-साफ नहीं बोल पाते हैं और बोलते हैं तो कभी-कभी चीजों का नाम गलत लेते हैं। ऐसे में घर पर बच्चे की शब्दाबली में सुधार नहीं आता है। वहीं प्ले स्कूल में बच्चे बाकी बच्चों के साथ खेलते समय अधिक बोलते है और शब्दों को पहचानना भी सीखते हैं। ऐसे में बच्चे धीरे-धीरे अपनी बातों को एक्सप्रेस करके दूसरे को बताना सीख जाते हैं।

खुद से काम करना सीखते है बच्चे

घर में बच्चे अपना खुद का काम दुलार प्यार में नहीं करते है और टीवी और गेम की वजह से कुछ एक्टिविटीज नहीं करना चाहते  हैं। ऐसे में प्ले स्कूल में बच्चे घर से दूर होते है और बाकी बच्चों के साथ एक्टिविटीज करना शुरू कर देते है और खुद ही खाना खाते हैं और बाकी काम करते हैं।

Exit mobile version