school: स्कूल का पहला दिन हम सभी के लिए काफी यादगार होता है। वजह ये है कि, पहले ही दिन सभी काफी रोते हैं। घर से निकलकर किसी दूसरी जगह जाना और पढ़ना किसी भी बच्चे के लिए काफी चुनौती भरा होता है। ऐसे में बच्चे स्कूल जाते हुए रोते हैं।स्कूल जाने के डर से कई बच्चों में बुखार और उल्टी आदि की समस्या शुरू हो जाती है। ये समस्याएं 5 से 10 साल तक के बच्चों में देखी जाती हैं। बच्चों में इस होने वाले इस डर को स्कूल फोबिया कहा जाता है। अगर आपके बच्चे भी स्कूल जाते हुए रोते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप अपने बच्चे को खुशी-खुशी स्कूल भेज सकते हैं और अपने बच्चों के अंदर से इस डर को निकाल सकते हैं।
बच्चे की मनोस्थिति को समझें
अगर आपके बच्चे को भी स्कूल जाने से डर लग रहा है तो आपको इस स्थिति में बच्चे की मनो स्थिति को समझना है। इसके साथ ही उसे समझाने की कोशिश करनी है। ताकि वह स्कूल जाते हुए न रोएं
घर पर दें स्कूल जैसा माहौल
बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करने से पहले अपने घर में ही उसे स्कूल और पढ़ाई वाला माहौल देँ। ताकि वह स्कूल के माहौल से वाकिफ रह सके और बिना रोए स्कूल जा सके।
खेल-खेल में समझाएं
छोटे बच्चों को स्कूल खेलना काफी पसंद होता है। ऐसे में अपने बच्चे को घर में ही सकूल-स्कूल आप खिला सकते हैं। ऐसे में बच्चे के अंदर ये सभी चीजें आ जाएंगी कि, किस तरह से स्कूल का माहौल होता है और स्कूल में कैसे रिएक्ट करना होता है।
लंच बॉक्स
बच्चे के लंच बॉक्स में कुछ ऐसी खास चीजों को जरूर रखें जो कि, उसे काफी पसंद हो। फेवरेट चीज लंच में होने के कारण आपका बच्चा खुशी-खुशी स्कूल जाएगा।