School Closed News: पूरे देश में देखते ही देखते में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फीली शीतलहर चल रही है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर होने की संभावना रहती है। एहतियात बरतते हुए कई राज्यों के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इनमें हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्य शामिल हैं।
दिल्ली
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखा जाएं। इस दौरान एक से 8वीं तक कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए भी सर्कुलर में प्रावधान किए गए हैं।
Also Read: UP School: मेरठ- बागपत के स्कूलों में अवकाश घोषित, DM ने दिए आदेश
हरियाणा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य के सरकारी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है। उनका कहना है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण सुबह धुंध रहता है, जिस वजह से हादसा होने का डर रहता है। ऐसे में राज्य के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
बिहार
बिहार सरकार ने भी ठंडी के मद्देनजर राज्य के सरकारी स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही कहा है कि अगर मौसम की स्थिति ठीक नहीं हुई तो छुट्टियों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब
इसके अलावा पंजाब में 1 जनवरी तक, मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर तक एवं छत्तीसगढ़ में 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Also Read: CLAT 2023 की फाइनल आंसर-की पर इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति, जानिए ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।