School Closed: पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इस बीच कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में कुछ दिन पहले से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यूपी के कई जिलों में कोहरे के कारण विजिब्लिटी भी बेहद कम है।
Also Read: school: उत्तराखंड के स्कूलों में एक बार फिर से चीखने और चिल्लाने लगीं छात्राएं, लड़के हुए बेहोश
आगरा में बढ़ाया अवकाश
उत्तर प्रदेश में कुछ जगह शीतलहर चल रही है। हालात को देखते हुए आगरा के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद अब ज्यादा सर्दी को देखते हुए दो दिन के बाद एक दिन का अवकाश और बढ़ाया गया है। अब स्कूल 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
शीतलहर का प्रकोप
भारत में कोरोना का असर चीन के मुकाबले कम दिखने को मिल रहा है। लेकिन सावधानी बरतना अति आवशयक है। इसके साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कोहरे ज्यादा रहेगा। आपको बता दें कि यूपी में शीतलहर को देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा समेत कई जिलों के स्कूलों की समय में बदलाव किया गया है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।