Bihar के इन सरकारी स्कूलों में अब दी जाएगी Robotics की शिक्षा, यहां पढ़िये किन जिलों के स्कूलों में होगी पढ़ाई

School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश की सरकार तेजी से कार्य कर रही है। स्कूलों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा रहा है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इस सबके बीच प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकारी स्कूलों को हाई टेक बनाने की दिशा में सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं। जिससे प्रदेश के छात्रों को सीधा लाभ मिल सकेगा। बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को अब रोबोट (Robot) बनाने की तकनीकी शिक्षा दी जाएगी।

School News: इन सरकारी विद्यालयों में दी जाएगी रोबोटिक्स की शिक्षा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेश के 2456 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रोबोटिक्स (Robotics) की पढ़ाई शुरू किए जाने की तैयारी है। रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए जिला स्तर पर विशेषज्ञों की टीम बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की इस लाभकारी पहल से बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वहीं, ख़बर की मानें तो 2456 सरकारी विद्यालयों में से सबसे ज्यादा पटना (Patna) जिले के स्कूलों को चिन्हित किया गया है। बताया गया है कि पटना के 876 सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स की शिक्षा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: BSEB 10th Result 2023 Live: आज बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे हो सकते हैं घोषित, इस वेबसाइट के जरिए रिजल्ट कर सकेंगे चेक

School News: हर जिले के पांच सरकारी स्कूलों का होगा चयन

इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों से कम से कम पांच स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसके बाद इन Government Schools के विद्यार्थी भी रोबोट बनाना सीखेंगे। इसमें विद्यार्थियों को ना सिर्फ Robotics के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि वह रोबोट बनाना और इनसे संबंधित जानकारी को सीखेंगे। मालूम हो कि बिहार में 108 स्कूल ऐसे हैं, जहां अटल टिंकरिंग लैब (Atal Tinkering Lab) स्थापित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों में यह लैब है, उन्हीं विद्यालयों में Robotics Education बच्चों को दी जा रही है। लेकिन, वर्तमान में कुछ ही ऐसे स्कूल हैं, जहां के शिक्षकों द्वारा विद्यालय के बच्चों को इसकी पढ़ाई करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Kendriya Vidyalaya में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू, जानें- पूरा प्रोसेस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version