DMVS Admission 2023: दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में 11वीं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे मिलेगा दाखिला?

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

DMVS Admission 2023: दिल्ली के ऑनलाइन स्कूल में पंजीकरण का दौड़ शुरु हो चुका है। जुलाई महीने के 15 तारीख तक विद्यार्थी इन स्कूलों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मालूम हो कि दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVAS) में क्लास 11 के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल वेबसाइट dmvs.ac.in के जरिए करवा सकते हैं। ऑनलाइन मोड में डीएमवीएस द्वारा विद्यार्थियों को नामांकम फॉर्म भरने से लेकर, एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने, क्लास आयोजित करने और एग्जाम का आयोजन और रिजल्ट की घोषणा व मार्कशीट वितरण सुलभ कराया जाएगा।

क्या है दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल?

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा पिछले साल Delhi Model Virtual School की शुरुआत की गई थी। इसका संकल्पना है कि ‘कहीं भी रहना, कभी भी सीखना, कभी भी परीक्षा’। जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए संचालित इस स्कूल में अकैडमिक सेशन 2023-24 में क्लास 11 के लिए नामांकन लिए जा सकेंगे। इस स्कूल को वर्चुअल स्कूल दिल्ली ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है। इसे इन स्कूलों को स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत संचालित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: School Holidays 2023: इस राज्य ने किया स्कूल की छुट्टियों ऐलान, जानें कब तक रहेगा अवकाश

कैसे मिलेगा दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में एडमिशन

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में नामांकन पाने को लेकर सपना संजोए विद्यार्थियों के लिए काम की बात यह है कि वे छात्र-छात्रा ही इन स्कूल में दाखिला पा सकते हैं जिन्होंने कक्षा 10 देश के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय और बोर्ड से पास की हो। इन स्कूलों में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की उम्र 15 से 20 साल होनी चाहिए। इनसे अधिक उम्र वाले छात्र-छात्रा इन विद्यालयों में नामांकन पाने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। बता दें कि दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में तीन स्टेप में दाखिले होंगे। इनमें विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उनके डॉक्युमेंट्स की जांच की जाएगी और फिर ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड परीक्षा देना होगा। अंत में विद्यार्थियों का डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा और इसके उपरांत उन्हें स्कूल में Admission दी जएगी। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन प्रोसेस और एडमिशन से संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

ये भी पढें: SSC MTS Havaldar Exam 2023: अब इस तारीख को जारी होगा मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां करें चेक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version