Kendriya Vidyalaya के कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू, जानें- पूरा प्रोसेस

Kendriya Vidyalaya Admissions 2023: केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन करवाने की इच्छा रखने वाले अभिभावक के लिए अच्छी ख़बर है। बीते सोमवार यानी 27 मार्च से केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 में नामांकन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है। मालूम हो कि KVS ने 21 मार्च, 2023 को एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी की थी। वहीं, नामांकन के लिए Kendriya Vidyalaya द्वारा 25 मार्च, 2023 को विज्ञापन जारी किया गया। इसके बाद से ही अभिभावक अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करवाने की जुगत में जुटे हैं।

Kendriya Vidyalaya Admissions 2023: पंजीकरण फॉर्म संबंधित जानकारी

आपको बता दें कि अधिकतर अभिभावक के पास जानकारी कम होने के कारण वह इस मौके से वंचित रह जाते हैं। इसलिए हम यहां आपको ऐसी जानकारी साझा करने वाले हैं, जिससे आपको अपने बच्चे के नामांकन करवाने में कोई समस्या नहीं होगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं क्या है पूरी प्रकिया। जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 1 में Admission के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर पंजीकरण करने होंगे। पंजीकरण फॉर्म को Kendriya Vidyalaya संगठन के मोबाइल ऐप (Kendriya Vidyalaya Sangathan mobile app) से भी प्राप्त किया जा सकता है। जिन बच्चों का एडमिशन के लिए चयन किया जाता है, उनकी लिस्ट उस विद्यालय की ओर से सार्वजनिक की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi University: इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में फेस्ट के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

Kendriya Vidyalaya Admissions 2023: केवीएस में एडमिशन संबंधित नियम

केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन दिलाने के लिए इच्छुक अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर नामांकन संबंधित अधिसूचना को पढ़ लें। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय के Class 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होने चाहिए। नियम के मुताबिक, बच्चे की आयु की गणना 31 मार्च से की जाएगी। बताया गया है कि बच्चे की आयु 8 साल से अधिक न हो, वरना नामांकन से वंचित रहना पड़ सकता है। नामांकन के लिए चुने गए छात्रों के पहली लिस्ट KVS द्वारा 20 अप्रैल को जारी की जाएगी। वहीं, Kendriya Vidyalaya में बच्चे को नामांकन 21 अप्रैल से होगा। इस सबके बीच अच्छी ख़बर ये है कि पहली लिस्ट के बाद अगर स्कूल में सीट खाली रहती है, तो 28 अप्रैल को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। अगर इसके बाद भी विद्यालय में सीट बची रहती है तो तीसरी लिस्ट 4 मई को जारी किए जाने की ख़बर है।

ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Result: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version