Navodaya Vidyalaya Admission: अगर आप अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन की चाह रखते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया की शुरुआत हुई है। उक्त बात की जानकारी नैनीताल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने मीडिया से दी है। मीडिया से बात करते हुए प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि ”इस विद्यालय में क्लास 6 के छात्रों की चयन परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए परीक्षा 29 अप्रैल को होनी है। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के लिए कुछ योग्यताएं रखी गई हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सरकारी या फिर गैर सरकारी किसी भी स्कूल में वह कक्षा 5 में पढ़ा हुआ होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 और कक्षा 4 पास किया होना बेहद जरूरी है।”
अप्रैल में होगी परीक्षा
यदि आप भी अपने बच्चे का भविष्य नवोदय विद्यालय से साथ जोड़ना चाहते हैं तो 31 जनवरी तक navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति ने 2023-24 में कक्षा 6वीं के नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं, जिसकी प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट जून 2023 तक आने की पूरी संभावना है। मालूम हो कि यदि बच्चा एग्जाम क्लियर कर लेता है तो दाखिले के लिए भी कई नियमों का पालन करना होता है। बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए हर साल हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
जानने योग्य बातें
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय एक सरकारी स्कूल है, जिसमें छात्रों को हॉस्टल में रहने की सुविधा मिलती है। नवोदय विद्यालय का शैक्षिक व अन्य गतिविधियों का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। हर साल हजारों बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा में बैठते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत के 27 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में नवोदय विद्यालय मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा शाखाएं उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं। सबसे ज्यादा आबादी वाले यूपी में करीब 76 नवोदय विद्यालय हैं। इसके बाद, बिहार में भी 39 नवोदय विद्यालय मौजूद हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।